By Election Results 2019 Live Updates: भाजपा ने त्रिपुरा के बधरघाट उपचुनाव में माकपा को हराया

छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था. 

By Election Results 2019 Live Updates: भाजपा ने त्रिपुरा के बधरघाट उपचुनाव में माकपा को हराया

By Election 2019 Results : वोटों की गिनती जारी है

Bypoll Election Results 2019: छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था.  अभी तक मिले नतीजों के मुताबिक केरल की पाला विधानसभा सीट लेफ्ट गठबंधन और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है.  चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट में उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 13 उम्मीदवार उतरे हैं. यहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

Here are the LIVE Updates on  By Election Results 2019

Sep 27, 2019 18:09 (IST)
भाजपा ने त्रिपुरा के बधरघाट उपचुनाव में माकपा को हराया
भाजपा उम्मीदवार मिमी मजूमदार ने त्रिपुरा में बधरघाट (अजा) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार बुल्टी बिस्वास को 5276 मतों के अंतर से हराया. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. कांग्रेस उम्मीदवार रतन चंद्र दास तीसरे स्थान पर रहे लेकिन पिछले साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में उन्हें 18 गुणा अधिक वोट मिले. अप्रैल में भाजपा विधायक दिलीप सरकार के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. उपचुनाव 23 सितंबर को हुआ था.
Sep 27, 2019 15:38 (IST)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीता
Sep 27, 2019 15:35 (IST)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 7999 वोटों से आगे
Sep 27, 2019 14:40 (IST)
लेफ्ट ने 54 साल बाद जीती केरल पाला विधानसभा सीट, कांग्रेस-यूडीएफ का था अभी तक कब्जा


Sep 27, 2019 13:51 (IST)
अभी तक के रुझान

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस(वोट-37660) आगे, बीजेपी (वोट-28907) दूसरे नंबर पर
  • त्रिपुरा के भद्रघाट से बीजेपी आगे (वोट-16848) आगे, सीपीएम  (वोट-12045) दूसरे नंबर पर  
  • केरल के पाला से एनसीपीए-एलडीएफ गठबंधन (वोट-54125) आगे, कांग्रेस-यूडीएफ (वोट-51188) गठबंधन दूसरे नंबर पर 
  • उत्तर प्रदेश के हमीपुर से बीजेपी(वोट-49132) आगे, सपा (वोट-39375) दूसरे नंबर पर
Sep 27, 2019 11:56 (IST)

12 बजे तक का रुझान
  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस(वोट-21724) आगे, बीजेपी (वोट-14797) दूसरे नंबर पर
  • त्रिपुरा के भद्रघाट से बीजेपी आगे (वोट-16848) आगे, सीपीएम  (वोट-12045) दूसरे नंबर पर  
  • केरल के पाला से एनसीपीए-एलडीएफ गठबंधन (वोट-34591) आगे, कांग्रेस-यूडीएफ (वोट-30873) गठबंधन दूसरे नंबर पर 
  • उत्तर प्रदेश के हमीपुर से बीजेपी(वोट-21597) आगे, सपा (वोट-16888) दूसरे नंबर पर 
Sep 27, 2019 11:14 (IST)
11 बजे तक मिले रुझान 
  • छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस आगे
  • त्रिपुरा की भद्रघाट से बीजेपी आगे
  • केरल के पाला से एनसीपी आगे
  • उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी आगे

Sep 27, 2019 10:12 (IST)

अभी तक मिले रुझान
  1. छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस आगे
  2. त्रिपुरा की भद्रघाट से बीजेपी आगे
  3. केरल के पाला से एनसीपी आगे
  4. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी आगे
Sep 27, 2019 07:23 (IST)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में नौ प्रत्याशी हैं, जिनमें भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से मनोज कुमार प्रजापति और बसपा से नौशद अली हैं.
Sep 27, 2019 07:23 (IST)
हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना आवश्यक हुआ.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
कांग्रेस ने दंतेवाड़ा सीट के लिए देवती कर्मा पर भरोसा किया है. देवती कर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं. वर्ष 2013 में झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं भाजपा ने विधायक रहे भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा है.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
इस उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच है.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. मंडावी जब लोकसभा चुनाव के दौरान इस वर्ष नौ अप्रैल को चुनाव प्रचार पर निकले थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया था. विधायक मंडावी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर मोबाईल, कैलकुलेटर, कैमरा या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ईवीएम से गणना पूर्ण होने के बाद कोई भी पांच मतदान केंद्रों के वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना कर मिलान किया जायेगा. इन पांच मतदान केंद्रों के वीवीपैट मशीन का चयन लॉटरी पद्धति के जरिए किया जाएगा.
Sep 27, 2019 07:21 (IST)
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी. इसके बाद सभी 273 मतदान केंद्रों के ईवीएम में डाले गये मतों की गणना होगी. मतगणना कुल 14 टेबलों में 20 चक्रों में होगी.
Sep 27, 2019 07:19 (IST)
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को दन्तेवाड़ा क्षेत्र के एक लाख 88 हजार 729 मतदाताओं में से 60.59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.
Sep 27, 2019 07:19 (IST)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितम्बर को हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को होगी. इसके साथ ही क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नौ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि दन्तेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केंद्रों पर 23 सितम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ था, जिसकी मतगणना 27 सितम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना केन्द्र डाइट परिसर दंतेवाड़ा में की जाएगी.