यह ख़बर 02 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी

खास बातें

  • लोकसभा की जिन चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं- बिहार में महाराजगंज, पश्चिम बंगाल में हावड़ा और गुजरात में पोरबंदर तथा बनासकांठा। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।
नई दिल्ली:

चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा की जिन चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं- बिहार में महाराजगंज, पश्चिम बंगाल में हावड़ा और गुजरात में पोरबंदर तथा बनासकांठा।

इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। महाराजगंज का चुनाव बिहार के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। लालू यादव ने जहां मैदान में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उतारा है, वहीं जेडीयू ने पीके शाही को उम्मीदवार बनाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com