यह ख़बर 28 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जुलाई के पहले हफ्ते में कैबिनेट में होगा फेरबदल!

खास बातें

  • कैबिनेट का विस्तार अगले 10 दिन में हो सकता है। उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं की लॉटरी लग सकती है तो कुछ मंत्रियों की ज़िम्मेदारी बढ़ने की उम्मीद है।
नई दिल्ली:

कैबिनेट का विस्तार अगले 10 दिनों में हो सकता है। कुछ नए चेहरे कैबिनेट में आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं की लॉटरी लग सकती है तो कुछ मंत्रियों की ज़िम्मेदारी बढ़ने की उम्मीद है। फेरबदल में इतना तय है कि रेल मंत्रालय तृणमूल कांग्रेस के ही पास रहेगा और वो भी कैबिनेट मंत्री के साथ ही। बस, नाम ममता बनर्जी को तय करना है। कैबिनेट में फेरबदल को लेकर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आमने−सामने बातचीत हो चुकी है। इंतज़ार प्रणब मुखर्जी के विदेश से लौटने का हो रहा है। कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्री ज्यादा ताकतवर हो सकते हैं तो वहीं कुछ मंत्रियों की हैसियत घट सकती है। सबसे बड़ा सवाल चार बड़े मंत्रियों प्रणब मुखर्जी, एके एंटनी, एसएम कृष्णा और पी चिदंबरम को लेकर है कि कौन रहेगा और कौन जाएगा... किसका महकमा बदलेगा। कपिल सिब्बल के पास मानव संसाधन मंत्रालय के साथ ही टेलीकॉम मंत्रालय भी है... हो सकता है उन्हें टेलीकॉम मंत्रालय से राहत मिल जाए। सीएजी की ड्राफ्ट रिपोर्ट के मद्देनज़र कंपनी मामलों के मंत्री मुरली देवड़ा पर भी तलवार लटक सकती है, वहीं डीएमके कोटे से मंत्री दयानिधि मारन को जाना पड़ सकता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com