नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, 29.70 Km लंबे प्रोजेक्‍ट में खर्च होंगे 5,500 करोड़

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, 29.70 Km लंबे प्रोजेक्‍ट में खर्च होंगे 5,500 करोड़

नई दिल्‍ली:

सरकार ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना को बुधवार को मंजूरी प्रदान की. इसके लिए कुछ धन केंद्र सरकार भी उपलब्ध कराएगी.

मंत्रिमंडल के इस फैसले की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस मेट्रो मार्ग की लंबाई 29.70 किलोमीटर होगी और यह पूरी तरह ऊपरीगामी होगा.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने इस परियोजना को औपचारिक तौर पर मंजूर कर लिया है. इससे इसके लिए शेयरपूंजी और ऋण के रूप में 970.62 करोड़ रुपये की मदद का रास्ता साफ हो गया है. यह परियोजना नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है.

यह परियोजना अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस पर 5,503 करोड़ रुपये की लागत आएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com