यह ख़बर 19 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'सीबीआई नहीं होगी लोकपाल के नीचे, सरकार अड़ी'

खास बातें

  • सीबीआई लोकपाल के नीचे नहीं आएगी। सीबीआई में डॉयरेक्टर प्रोसीक्यूशन का एक नया पद बनाया जाएगा और सीबीआई सवतंत्र ही रहेगी।
New Delhi:

सरकार लोकपाल का एक नया ड्राफ्ट तैयार कर रही है जो जनलोकपाल और स्टैंडिंग कमेटी के मसौदे से अलग होगा। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, सीबीआई लोकपाल के नीचे नहीं आएगी। सीबीआई में डॉयरेक्टर प्रोसीक्यूशन का एक नया पद बनाया जाएगा और सीबीआई सवतंत्र ही रहेगी। साथ ही लोकपाल बिल के मुद्दे पर आज होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। अब यह बैठक मंगलवार को दोपहर 2 बजे होगी। नए मसौदे को आखिरी शक्ल देने के लिए दिल्ली में पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, कपिल सिब्बल और नारायणसामी ने बैठक की। इससे पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल रात हुई कैबिनेट की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई, लेकिन विस्तार से चर्चा करके फाइनल टच देने के लिए सोमवार को फिर कैबिनेट को बैठना था।सलमान खुर्शीद ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि शीतकालीन सत्र में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए सरकार दिन-रात काम करके इस लोकपाल बिल को तैयार करने में जुटी है।इस नए बिल में जहां सीबीआई को दो हिस्सों में बांटने की बात है, वहीं प्रधानमंत्री के मामले में भी एक रास्ता निकाला गया है। लोकपाल के सामने अगर प्रधानमंत्री की कोई शिकायत आती है और लोकपाल के तीन-चौथाई सदस्य अगर हां करते हैं, तभी मामला आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री के मामले में सुनवाई बंद कमरे में होगी। सीबीआई में डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन का नया पद बनाया जाएगा। डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन का चयन प्रधानमंत्री, सदन में विपक्ष के नेता और लोकपाल मिलकर करेंगे। करप्शन के जो मामले लोकपाल की तरफ से भेजे जाएंगे, उनकी तहकीकात डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन करेंगे। इन मामलों के बारे में डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन लोकपाल को ही रिपोर्ट करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com