कैबिनेट सचिव ने सूखे के हालात से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की

कैबिनेट सचिव ने सूखे के हालात से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की

देश के 13 राज्य सूखे से जूझ रहे हैं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में सूखे के हालात से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने सोमवार को समीक्षा की। सूखा प्रभावित 13 राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को सुनियोजित तरीके के साथ मिलकर हालात से निपटना होगा। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव, पेयजल सचिव, जल संसाधन सचिव और शहरी विकास सचिव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने आदेश दिया कि सूखा से निपटने के लिए राज्यों को मदद मुहैया करने में जुटे सरकारी मंत्रालयों को फाइनेंस बिल के पारित होते ही सूखाग्रसित राज्यों को अतिरिक्त फंड जारी करें।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि आने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन के दौरान बारिश के पानी के संरक्षण के लिए भी सरकारी एजेंसियों को पहल करनी होगी। राज्यों के मुख्य सचिवों ने कैबिनेट सचिव से गुजारिश की कि इसके लिए केंद्र सरकार को राज्यों को वित्तीय मदद देने की जरूरत होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें