यह ख़बर 15 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं कार्टून : दिनेश त्रिवेदी

खास बातें

  • ममता बनर्जी का कार्टून बनाने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज कहा कि कार्टून लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं।
कच्छ:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून बनाने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रविवार को कहा कि कार्टून लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे से किसी को कोई आपत्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की छवि उसके समर्थकों और उसकी आलोचना करने वालों की वजह से बनती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेल बजट में रेल किराया बढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कार्टून स्वस्थ लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्टून आपकी छवि को खराब नहीं कर सकते हैं । लोग आपकी छवि बनाते हैं और वही इसे नष्ट कर देते हैं ।’’ त्रिवेदी आज अपने पैतृक शहर आए हुए थे।