AAP विधायक कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज, हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे कोरोना पॉजिटिव एमएलए

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले की पुलिस ने आप आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आप विधायक पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे.

AAP विधायक कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज, हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे कोरोना पॉजिटिव एमएलए

हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलकर मुसीबत में फंसे कोरोना पॉजिटिव विधायक कुलदीप

हाथरस:

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले की पुलिस ने आप आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आप विधायक पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले थे. उन्होंने पीड़ित के परिवार से यह मुलाकात संक्रमित पाए जाने के छठवें दिन की थी

हाथरस के चंदपा थाने में एमएलए के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, आप विधायक ने 29 सितंबर को स्वयं ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लिखा था कि हल्का बुखार आने के बाद उन्हें कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने होम आइसोलेशन में ही रहने की बात भी कही थी. साथ ही पिछले कुछ दिनों के भीतर उनसे मुलाकात करने वालों से भी कोरोना टेस्ट करने की सलाह भी दी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि वह चार अक्टूबर को विधायक ने एक वीडियो डाल कर ट्वीट किया था कि वो हाथरस में पीड़ित परिवार से मिले हैं. हाथरस पुलिस-प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पीड़िता के पूरे गांव का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था. पिछले कुछ दिनों में गांव में लगातार नेताओं, सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के कारण एहतियातन यह कदम उठाया गया है. कुछ सुरक्षाकर्मी पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं