जयललिता के स्वास्थ को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्यकर्ता और सहयोगी पर मामला दर्ज

जयललिता के स्वास्थ को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्यकर्ता और सहयोगी पर मामला दर्ज

जयललिता का 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. (फाइल फोटो)

चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कथित रूप से अफवाहें फैलाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ‘ट्रैफिक’ के आर रामास्वामी और उनकी सहयोगी फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काउ बातें प्रसारित करना) समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने के आरोप में पहले ही आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनका चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर से इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस सिलसिले में वह पहले ही करीब 50 मामले दर्ज कर चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com