आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर 'भड़काऊ बयान' देने का मामला दर्ज

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर 'भड़काऊ बयान' देने का मामला दर्ज

चंद्रबाबू नायडू की फाइल तस्वीर

हैदराबाद : हैदराबाद में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी तेलुगू देशम पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ तेलंगाना सरकार के खिलाफ कथित धमकी भरे और भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ई श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद एलबी नगर थाने ने देशद्रोह, षडयंत्र रचने और आईपीसी के तहत अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया।

वकील एम फणींद्र भार्गव ने मजिस्ट्रेटी अदालत से नायडू के कथित बयान की जांच की मांग की थी। खबरों के मुताबिक बयान में कहा गया कि अगर नोट के बदले वोट मामले में नायडू को गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की गई, तो यह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन का अंत होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा टीडीपी के अन्य नेताओं ने तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जनता का भी अपमान किया तथा आंध्र प्रदेश के लोगों को उकसाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अदालत ने पुलिस को जांच का निर्देश दिया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। डीसीपी तफसीर इकबाल ने कहा, हम जांच पूरी होते ही रिपोर्ट जमा करेंगे।