यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भोपाल पुलिस पर विचाराधीन कैदी को कथित रूप से कोर्ट परिसर पर पीटने का आरोप

अनीस खान को कोर्ट में ले जाती भोपाल पुलिस

भोपाल:

भोपाल पुलिस पर एक विचाराधीन कैदी की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि कथित रूप से पुलिस ने अनीस खान नाम के विचाराधीन कैदी को कोर्ट में पेशी से पहले पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। अनीस खान को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि भोपाल पुलिस जब अनीस को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जा रही थी, तब उसने अंदर जाने का विरोध किया। कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।

इस पूरे मसले में पुलिस का या फिर प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। राज्य के गृहमंत्री बाबूलाल गौर हरियाणा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा कि,  अंग्रेजों के काल में भी इस तरह की बर्बरता देखने को नहीं मिली। इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस जिम्मेदार है। जो भी पुलिसवाले दोषी हैं, उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।