यह ख़बर 29 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा, जगन को जमानत क्यों नहीं मिलनी चाहिए

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई से पूछा कि वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी को जमानत क्यों नहीं देनी चाहिए जबकि वह करीब एक साल से जेल में हैं।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई से पूछा कि वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी को जमानत क्यों नहीं देनी चाहिए जबकि वह करीब एक साल से जेल में हैं। कोर्ट ने सीबीआई को 6 मई तक जवाब देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि जगन को पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल चंचलगुडा जेल में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जगन पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने और गैर-कानूनी निवेश करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 2012 में 5 अक्टूबर को जगन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जगन की जमानत लेने की ये छठी कोशिश है और ये दूसरी बार है जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है।