कर्नाटक : पुलिस उपाधीक्षक की मौत मामले में कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

गणपति इस साल सात जुलाई को मदिकेरी में मृत पाए गए थे. उच्चतम न्यायालय ने सितंबर महीने में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी.

कर्नाटक : पुलिस उपाधीक्षक की मौत मामले में कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक सरकार के मंत्री केजे जॉर्ज (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक में पुलिस उपाधीक्षक एमके गणपति की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में राज्य सरकार के मंत्री केजे जॉर्ज, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) प्रणव मोहंती और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (राज्य खुफिया) ए एम प्रसाद को नामजद किया गया है. गणपति इस साल सात जुलाई को मदिकेरी में मृत पाए गए थे.

उच्चतम न्यायालय ने सितंबर महीने में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. नियमों के अनुसार एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मौत से पहले गणपति ने कहा था कि जॉर्ज, मोहंती और प्रसाद की उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com