यह ख़बर 14 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई ने इस वर्ष भ्रष्टाचार के 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए

खास बातें

  • सरकार ने बुधवार को कहा कि सीबीआई इस साल दर्ज कथित भ्रष्टाचार के 500 से ज्यादा मामलों की जांच कर रही है।
नई दिल्ली:

सरकार ने बुधवार को कहा कि सीबीआई इस साल दर्ज कथित भ्रष्टाचार के 500 से ज्यादा मामलों की जांच कर रही है। कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री वी नारायणसामी द्वारा लोकसभा में आज दिये गये आंकड़ों के अनुसार सीबीआई ने इस साल जनवरी से अक्तूबर के बीच 517 मामले दर्ज किये हैं। इसके अलावा सीबीआई ने 2010 में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत 650 मामले दर्ज किये थे। इससे पहले 2009 में 795 और 2008 में 744 मामले दर्ज किए गए थे। नारायणसामी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ संबंधित कानूनों और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है। प्रशासन के सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और केंद्रीय सतर्कता आयोग के साथ विचार विमर्श करते हुए संबंधित नियमों के तहत भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित करने के लिए मंत्रालयों..विभागों में विस्तृत सतर्कता प्रणाली मौजूद है। सीवीसी ने भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल रहने के मामले में 2008.10 के बीच 39,123 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि अन्य कदम भी उठाये जा रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com