INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम को समन, CBI ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.

INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम को समन, CBI ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की फाइल फोटो

खास बातें

  • पी चिदंबरम को आज पूछताछ के लिए बुलाया है
  • गिरफ़्तारी की आशंका के चलते हाइकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है
  • एयरेसल मैक्सिस मामले में कल उन्हें राहत मिली है
नई दिल्ली:

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. गिरफ़्तारी की आशंका के चलते हाइकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. हालांकि एयरेसल मैक्सिस मामले में कल उन्हें राहत मिली और 5 जून तक कार्रवाई पर रोक लग गई. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम को दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में स्थित एजेंसी के मुख्यालय में जांचकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

एयरसेल-मैक्सिस केस: पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक

दिल्ली की एक अदालत द्वारा एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा में विस्तार करने के कुछ घंटों बाद चिदंबरम ने बुधवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. सीबीआई ने 28 फरवरी को आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति को गिरफ्तार किया था. बाद में, उन्हें जमानत दे दी गई थी.

बीजेपी पर चिदंबरम का हमला, बोले- आखिर भगवा पार्टी विश्वास मत जीतने के लिये कितने तिकड़म ईजाद करेगी

कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता संप्रग सरकार में वित्तमंत्री थे. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया. सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि एफआईपीबी मंजूरी को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्ति को रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये मिले थे. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय मामले की जांच कर रही है.

VIDEO: कार्ति चिंदबरम ने कहा था, मेरे लिए अलग इंतजाम किया जाए, मैं पूर्व गृह मंत्री का बेटा हूं 

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com