यह ख़बर 07 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2जी : मारन से जल्द पूछताछ करेगी सीबीआई

खास बातें

  • जांच एजेंसी सन टेलीविजन के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है जिसका स्वामित्व मारन परिवार और मलेशिया स्थित मैक्सिस के पास है।
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दयानिधि मारन से जल्द पूछताछ करेगा। सीबीआई की पूछताछ पूर्व एयरसेल प्रमुख सी शिवशंकरण को अपनी हिस्सेदारी मलेशिया आधारित कंपनी को बेचने के लिए विवश करने के मामले में मारन की भूमिका पर केंद्रित होगी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मंत्रिपद से गुरुवार को इस्तीफा देने वाले मारन से शिवशंकरन की ओर से लगाये गए आरोपों और संप्रग सरकार प्रथम के कार्यकाल के दौरान स्पेक्ट्रम नीतियों में किये गए परिवर्तनों को लेकर भी पूछताछ होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 से 2007 के बीच की अवधि के दौरान हुए स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे की प्रारंभिक जांच पहले ही शुरू की जा चुकी है। इस अवधि में प्रमोद महाजन, अरुण शौरी और दयानिधि मारन, तीन दूरसंचार मंत्री रहे। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी सन टेलीविजन के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है जिसका स्वामित्व मारन परिवार और मलेशिया स्थित मैक्सिस के पास है। इसके साथ ही जांच एजेंसी मैक्सिस समूह की ओर से एयरसेल की हिस्सेदारी खरीदे जाने के विभिन्न पहलुओं को देख रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com