CBI ने सीएम दफ्तर के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया, अरविंद केजरीवाल ने उठाये सवाल

CBI ने सीएम दफ्तर के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया, अरविंद केजरीवाल ने उठाये सवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली सचिवालय में पड़े सीबीआई छापे के मामले में सीबीआई ने आज सीएम दफ्तर के पूरे स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक ट्वीट कर यहग जानकारी दी है और साथ ही इससे संबंधित एक अखबार की खबर भी लगाई है।

केजरीवाल ने ट्वीट में सवाल उठाया है कि सीबीआई ने अनौपचारिक तरीके से फोन कर बिना किसी नोटिस के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इधर, सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि उनकी ओर से सीएम दफ्तर के कर्मचारियों को नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार के कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई सूत्रों का यह भी कहना है कि मामले की जांच जारी है ऐसे में किसी को भी कभी भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के फोन कर समन किया है। दूसरे मंत्रियों के कर्मचारियों को भी पहले इसी तरह बुलाया गया है?