मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना

रेलवे की ट्रेनों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने और साल 2018 को मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए समर्पित करने की योजना

मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • ट्रेनों के अंदर वाई-फाई कनेक्टिविटी देने का विचार
  • 983 रेलवे स्टेशनों पर निर्भया कोष से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • पुलिस थाने और जोनल व संभागीय मुख्यालयों को फीड भेजी जाएगी
नई दिल्ली:

महिलाओं की सुरक्षा और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है.  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस योजना पर काम किया जा रहा है और उसे मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा.

महिला सुरक्षा की दिशा में पहल करते हुए रेलवे ट्रेनों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने और साल 2018 को मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए समर्पित करने की योजना पर विचार कर रहा है.  गोयल ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिला सुरक्षा के मुद्दे से निपटने के लिए हम दो क्षेत्रों में काम करने के बारे में सोच रहे हैं. इनमें ट्रेनों के अंदर वाई-फाई कनेक्टिविटी और सभी रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है.’’

VIDEO : मानव तस्कर गिरोह पकड़ा

गोयल ने कहा, ‘‘हम साल 2018 को महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार और विशेष रूप से मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई के लिए समर्पित करेंगे. हम यह देश के सभी रेलवे मंडलों में करेंगे.’’ गोयल ने कहा, ‘‘इसलिए संपूर्ण नेटवर्क के मानचित्रण के साथ सुरक्षा गार्ड, स्थानीय पुलिस थाने और जोनल एवं संभागीय मुख्यालयों को फीड भेजी जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि रेलवे ने हाल में ही ऐसे 983 रेलवे स्टेशनों की पहचान की है, जहां निर्भया कोष के उपयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com