केंद्र सरकार की पहल, अब डाक के ज़रिए लोगों को मिलेगी सस्ती दाल

केंद्र सरकार की पहल, अब डाक के ज़रिए लोगों को मिलेगी सस्ती दाल

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • त्योहारी सीज़न में सस्ती दाल उपलब्ध कराने के लिए किया फैसला.
  • डाक के जरिए बेची जाएगी सस्ती दाल.
  • इसके लिए डाकघरों में की जाएगी विशेष व्यवस्था.
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने त्योहार के मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध कराने के लिए डाक नेटवर्क के ज़रिए रियायती रेट पर दाल बेचने का फैसला किया है.

उपभोक्ता मामलो के सचिव की अध्यक्षता में हुई एक अन्तर-मंत्रालयी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.  बैठक में तय किया गया कि डाक घरों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.

गंगा जल के बाद दाल दूसरा पदार्थ है जिसका वितरण डाक नेटवर्क के ज़रिए किया जायेगा. दरअसल, राज्यों में सरकारी आउटलेटों की कमी है इस वजह से यह फैसला किया गया. शुरुआत, डाक घरों में चने की दाल उपलब्ध कराई जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com