मध्य रेलवे ने गैरकानूनी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और मध्य रेलवे के वाणिज्यिक एवं सतर्कता विभागों ने पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर छापेमारी की और गैरकानूनी रूप से खरीदे गए टिकट बरामद किए.

मध्य रेलवे ने गैरकानूनी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुंबई:

गैरकानूनी एजेंटों की ओर से अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों के साथ एक साथ बुक करने की समस्या पर पर अंकुश लगाने के लिए मध्य रेलवे ने अपने पांच प्रभागों में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उडासी ने बताया कि रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और मध्य रेलवे के वाणिज्यिक एवं सतर्कता विभागों ने पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर छापेमारी की और गैरकानूनी रूप से खरीदे गए टिकट बरामद किए. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. उन्होंने कहा कि पहले से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को एक टीम ने मुंबई के चेम्बूर में एक दुकान पर छापेमारी की और संदीप शर्मा और शिवकुमार गुप्ता नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com