केन्द्र ने कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के विकास पैकेज की समीक्षा की

केन्द्र ने कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के विकास पैकेज की समीक्षा की

राजनाथ सिंह...

नई दिल्ली:

उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी दल ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के विकास पैकेज को लागू करने की दिशा में हुई प्रगति की आज समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पैकेज की घोषणा की थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के लिए घोषित अनेक विकासात्मक पहल की प्रगति की जानकारी ली.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अनेक केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैकेज का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन जम्मू-कश्मीर में अलग थलग होने की भावना को शांत करने के लिए महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2015 में जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. अभी तक केन्द्र द्वारा 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. कुल पैकेज में से 40 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल सड़क ढांचे में सुधार, जम्मू और श्रीनगर में सेमी रिंग रोड तथा महत्वपूर्ण राजमार्गों को उन्नत करने में किया जाना है. वहीं 7854 करोड़ रुपये की राशि बाढ़ राहत, पुनर्निर्माण तथा बाढ़ प्रबंधन के लिए तय की गई है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com