कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए आज से अभियान चलाएगी सरकार

कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए आज से अभियान चलाएगी सरकार

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उन कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए शनिवार से वित्त सेवा विभाग के साथ मिलकर एक अभियान शुरू करेगी, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से दूर हैं.

इसके तहत संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों के बैंक खाते खुलवाने पर जोर दिया जाएगा. श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, श्रम और रोजगार मंत्रालय संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के उन कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू कर रहा है, जिनके अभी खाते नहीं हैं.'

यह पहल वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर की जा रही है. इसके तहत 26 नवंबर से हर जिले में चिन्हित स्थानों पर बैंक खाते खोलने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि सरकार डिजिटल लेनदेन पर जोर दे रही है।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बयान में कहा है, 'हमने इस बारे में सभी राज्य सरकारों को संदेश भेज दिया है.' उल्लेखनीय है कि सरकार ने यह कदम नोटबंदी के फैसले के मद्देनजर उठाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com