यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

थानेदार से रिश्वत लेते चंडीगढ़ का एसपी गिरफ्तार

खास बातें

  • सीबीआई ने गुरुवार रात को चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (शहर) देशराज को जूनियर अफसर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
चंडीगढ़:

सीबीआई ने गुरुवार रात को चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (शहर) देशराज को जूनियर अफसर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी (सिटी) देशराज ने एसएचओ अनोख सिंह से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और उसी में से आरंभिक राशि के तौर पर एक लाख रुपये लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएचओ के खिलाफ एक विभागीय जांच लंबित है।

सूत्रों ने बताया कि यह जांच देसराज के समक्ष लंबित है। देशराज ने एसएचओ से कथित रूप से वादा किया कि यदि उसे धन दिया जाता है, तो वह जांच को रफा-दफा कर देगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने इस बारे में सीबीआई को सूचित किया था। फिर एक जाल बिछाया गया और एसपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।