यह ख़बर 03 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इमारत हादसा : मृतकों की संख्या हुई 55, मुख्यमंत्री ने किया जांच आयोग का गठन

चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उपनगर पोरूर के निकट हुए इमारत हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर रघुपति की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग के गठन का आज आदेश दिया।

जयललिता ने एक बयान में कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 55 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति रघुपति आयोग निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत के गिरने के वजहों की जांच करेंगे।

उन्होंने कहा, आयोग देखेगा कि किन चीजों को नजरंदाज किया गया, जिसके कारण ऐसा हादसा हुआ और कई श्रमिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। यह तय किया जाएगा कि कौन इसके लिए जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए आयोग एहतियाती उपाय भी सुझाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सरकार आगे कदम उठाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जयललिता ने कहा कि 27 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है।