थाने में मिट्टी के तेल से भरी बोतल फेंकने से लगी आग, कोई हताहत नहीं

शहर के पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन ने बताया कि शरारती तत्वों ने मिट्टी के तेल से भरी जो बोतल फेंकी थी वह रास्ते पर गिरी जिसके कारण आग लग गई.

थाने में मिट्टी के तेल से भरी बोतल फेंकने से लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर.

खास बातें

  • मिट्टी के तेल से भरी बोतल फेंकने से थाने में लगी आग
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है
चेन्नई:

शहर के तेयनमपेट थाने पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने मिट्टी तेल से भरी एक बोतल फेंकी जिससे वहां आग लग गई. हालांकि घटना में किसी के हताहत होन की कोई खबर नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. शहर के पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन ने बताया कि शरारती तत्वों ने मिट्टी के तेल से भरी जो बोतल फेंकी थी वह रास्ते पर गिरी जिसके कारण आग लग गई.

उन्होंने बताया, ‘आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. कोई भी घायल नहीं हुआ.’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले विश्वनाथन ने बताया कि घटना की विभिन्न पहलूओं से जांच की जा रही है. ज्यादा जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही दी जाएगी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com