यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार : कुलपति का आत्मसमर्पण, जमानत मिली

खास बातें

  • गया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामसेवक नारायण पांडेय की अदालत में कुलपति ने आत्मसमर्पण किया।
गया:

बिहार के छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को भोजपुरी गायिका देवी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में गया की एक अदालत में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद हालांकि उन्हें वहां से जमानत मिल गई। गया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामसेवक नारायण पांडेय की अदालत में कुलपति ने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्होंने जमानत याचिका भी दायर की। न्यायालय के एक अधिकारी के मुताबिक अदालत ने 5,000 रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दी है। उल्लेखनीय है कि बोधगया में पिछले 18 फरवरी को देवी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुलपति पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बोधगया में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बजट सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com