यह ख़बर 13 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

छत्तीसगढ़ में थाने पर नक्सली हमला

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले के एक थाने पर सोमवार की सुबह नक्सलियों के हमले के बाद गोलीबारी हुई।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले के एक थाने पर सोमवार की सुबह नक्सलियों के हमले के बाद गोलीबारी हुई, हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इस महीने की नौ तारीख के बाद से राज्य में यह चौथा नक्सली हमला है। पहले के तीन हमलों में 18 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं। राजधानी रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा के भेज्जी गांव में पुसिल थाने पर नक्सलियों के हमले के बाद गोलीबारी शुरू हुई। भेज्जी पुलिस थाना परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक कैम्प भी मौजूद है। शनिवार को कैम्प पर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हुए थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अंकित गर्ग ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "सुबह नौ बजे शुरू हुई गोलीबारी में हमारे तरफ का कोई व्यक्ति या जवान हताहत नहीं है। गोलीबारी दोपहर में खत्म हुई। क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बलों को वहां भेज दिया गया है।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com