छत्तीसगढ़ CMO की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर ने दी यह चेतावनी

'सीएमओ की वेबसाइट हैक करने वाले हैकर ने साइट पर लिखा, हर दिन कोई न कोई हैक होता है, आज आपका दिन है, मुझे कभी मत भूलना.'

छत्तीसगढ़ CMO की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर ने दी यह चेतावनी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह.

खास बातें

  • हैकर ने लिखा, 'हर दिन कोई न कोई हैक होता है आज आपका दिन'
  • हैकर ने कहा कि अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो
  • कहा-वेबसाइट को सुरक्षित नहीं किया गया तो कुछ भी हो सकता है
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट हैक कर ली गई. इसके पहले हैकरों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया था. छत्तीसगढ़ चिप्स के सीईओ एलेक्स पॉल मेनन ने बताया, 'सीएमओ की वेबसाइट हैक हो गई, उस पर किसी हैकर ने अटैक किया था. उसने साइट पर लिखा था कि हर दिन कोई न कोई हैक होता है, आज आपका दिन है, मुझे कभी मत भूलना.'

यह भी पढ़ें : DU, IIT Delhi, AMU सहित 10 संस्थानों की वेबसाइटें हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पोस्ट किए

हैकर ने लिखा था, 'अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो. ये केवल आपके लिए एक रिमाइंडर है.' साथ ही चेतावनी दी कि अगर वेबसाइट को सुरक्षित नहीं की गई तो आगे कुछ भी हो सकता है. 
हैकर का नाम फैजल अफजल बताया जा रहा है. उसने मैसेज के नीचे लिखा है, 'टीम पाक साइबर अटैकर, हम पाकिस्तानी हैकर हैं.' 

VIDEO : सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाकिस्तानी हैकर्स का जाल


मेनन ने कहा, 'हमने वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया है. साथ ही सिक्योरिटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. हमने वेबसाइट की सिक्योरिटी और बढ़ा दी है. अब इसे कोई हैकर हैक नहीं कर सकता.' वेबसाइट एक्सपर्ट उमेश शर्मा ने कहा, 'वेबसाइट ज्यादातर दो कारणों से हैक होती है. पहला, जब सिर्फ वेबसाइट की सिक्योरिटी में कमी हो. दूसरा, जब साइट कजंस सर्वर पर चल रही हो और उसका आईपी एड्रेस हैक हो जाए. इस तरह वेबसाइट से डेटा भी मिटाया जा सकता है.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com