छत्तीसगढ़ में सात नक्सलियों का माओवाद से मोहभंग, आत्मसमर्पण किया

एक नकसली पर था एक लाख का इनाम, माओवादियों की खोखली विचारधारा और उनकी गलत नीतियों से हताश हुए

छत्तीसगढ़ में सात नक्सलियों का माओवाद से मोहभंग, आत्मसमर्पण किया

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • उग्रवादी पुलिस और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों से आकर मिले
  • राज्य की नीति के मुताबिक पुनर्वास की सुविधाएं मिलेंगी
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. उनमें से एक के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था.

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा और उनकी गलत नीतियों से हताश होने का हवाला दिया. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि ये उग्रवादी पुलिस और आईटीबीपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास जिला मुख्यालय में आए थे.

VIDEO : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसर्पण करने वाले उग्रवादियों को राज्य की नीति के मुताबिक पुनर्वास नीति की सुविधाएं मिलेंगी.
(इनपुट एजेंसी से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com