छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर...

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर...

खास बातें

  • एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया गया.
  • फरसापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्चेघाट गांव के जंगल में हुई मुठभेड़.
  • गश्‍त पर निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने की थी गोलीबारी.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है.

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्चेघाट गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरसापाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर क्षेत्र में पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. पुलिस दल जब आज सुबह कच्चेघाट गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल में खोजबीन की, तब वहां तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव, 315 बोर का रिवॉल्वर, एक भरमार बंदूक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि फरसापाल क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा में है तथा यहां नक्सली गतिविधि की सूचना लगातार मिलती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com