यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2-जी : क्या चिदंबरम की भी होगी जांच?

खास बातें

  • चिदम्बरम पर आरोप है कि वो 2007−08 के दौरान वित्तमंत्री रहते हुए 2 जी घोटाला नहीं रोक पाए। चिदंबरम, स्वामी की इस याचिका का विरोध कर रहे हैं।
नई दिल्ली:

आज 2-जी मामले में पी चिदम्बरम की कथित लापरवाही पर सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई होनी है। चिदम्बरम पर आरोप है कि वो 2007−08 के दौरान वित्तमंत्री रहते हुए 2 जी घोटाला नहीं रोक पाए। सीबीआई और केंद्र जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की इस याचिका का विरोध कर रहे हैं। दशहरे की छुट्टियों के ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सीबीआई से पांच सौ पेजों के वो दस्तावेज़ लिए जिसमें पूर्व वित्त सचिव डी सुब्बाराव का बयान है। इस आधार पर ही तय किया जाएगा कि चिदम्बरम के खिलाफ़ जांच की जाए या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com