यह ख़बर 14 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नारेबाजी के बीच चिदम्बरम ने दिए प्रश्नों के जवाब

खास बातें

  • चिदम्बरम जब भी किसी प्रश्न का जवाब देने के लिए उठे, भाजपा और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सदस्यों ने नारेबाजी की।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को प्रश्नकाल में हिस्सा लिया और प्रश्नों के उत्तर दिए। भाजपा 2जी मामले में चिदम्बरम की कथित संलिप्तता को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। चिदम्बरम जब भी किसी प्रश्न का जवाब देने के लिए उठे, भाजपा और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्यों ने नारेबाजी की। ओडिशा से भाजपा के एक सदस्य, रुद्र नारायण पाणी तो लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। हालांकि वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने उन्हें वापस सीट पर भेजा। नारेबाजी कर रहे सदस्यों ने कहा, "हम भ्रष्ट केंद्रीय गृह मंत्री नहीं चाहते, चिदम्बरम इस्तीफा दें।" भाजपा के एक अन्य सदस्य, ज्ञान प्रकाश पिलानिया ने अपना पूरक प्रश्न ही पूछने से इंकार कर दिया, क्योंकि उसका जवाब चिदम्बरम को देना था। इस हंगामे के बावजूद चिदम्बरम ने अपने मंत्रालय से सम्बंधित प्रश्नों के जवाब दिए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह इस दौरान सदन में मौजूद थे। नारेबाजी के कारण हालांकि चिदम्बरम को सुन पाना कठिन था। इस पर गैर राजग विपक्षी दलों ने नारेबाजी पर आपत्ति की। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने कहा, "ये राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। हमें पता होना चाहिए कि सरकार क्या कर रही है।" बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने भी चिदम्बरम पर कुछ नाराजगी जाहिर की। चिदम्बरम के जवाब से असंतुष्ट बसपा सदस्यों ने एक बार सदन का बहिर्गमन किया। बसपा, केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। इन सब स्थितियों की बिल्कुल परवाह न करते हुए चिदम्बरम ने हालांकि तीन प्रश्नों के उत्तर दिए, और वह ऊपरी सदन में पूरे प्रश्नकाल तक जमे रहे। ये तीनों प्रश्न हरिद्वार में भगदड़, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध, और हिरासत में मौतों से सम्बंधित थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com