चिदंबरम ने 'कैंसर को दैवीय इंसाफ' बताने वाले असम के मंत्री की निंदा की, कहा-पार्टी बदलने से भी यही होता है

चिदंबरम ने कहा कि 'पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है.' कांग्रेस में रहे शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे.

चिदंबरम ने 'कैंसर को दैवीय इंसाफ' बताने वाले असम के मंत्री की निंदा की, कहा-पार्टी बदलने से भी यही होता है

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते 'जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं'. चिदंबरम ने कहा कि 'पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है.' कांग्रेस में रहे शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें : असम के मंत्री का विवादित बयान, 'पाप की वजह से लोगों को कैंसर होते हैं, यह ईश्वर का न्याय है'

चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है. व्यक्ति के दल बदलने से यही होता है.' शर्मा ने एक दिन पहले गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था, 'जब हम पाप करते है तो ईश्वर हमें सजा देते हैं. कभी-कभी हम ऐसे युवाओं को देखते हैं जो कैंसर के शिकार होते हैं या युवा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. अगर आप उसकी पृष्ठभूमि देखें तो समझ पाएंगे कि यह दैवीय इंसाफ है. कुछ और नहीं. हमें वह सजा भुगतनी होती है जो ईश्वर देता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com