यह ख़बर 30 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विवाद खत्म, चिदंबरम की मुश्किल बरकरार

खास बातें

  • सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री के साथ बैठकों के दौर के बाद प्रणब और चिदंबरम एक साथ मीडिया के सामने आए और सुलह का ऐलान किया।
New Delhi:

यूपीए के दो सीनियर मंत्रियों प्रणब मुखर्जी और पी चिदंबरम के बीच हफ्तेभर से चल रहा झगड़ा सुलझ गया है। सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठकों के दौर के बाद प्रणब और चिदंबरम एक साथ मीडिया के सामने आए और सुलह का ऐलान किया। मंत्रियों के बीच टकराव भले ही शांत हो गया हो लेकिन चिदंबरम को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि अगर 2-जी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए तो इसकी आंच प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच सकती है इसलिए बताया जा रहा है कि सोनिया गाधी ने चिदंबरम को मौजूदा संकट से निकालने की जिम्मेदारी प्रणब मुखर्जी को ही सौंप दी है। कहा जा रहा है कि सरकार चिदंबरम के बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दे सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com