यह ख़बर 18 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अजमेर दरगाह से चोरी गया बच्चा नागौर से बरामद

खास बातें

  • अजमेर में दरगाह से सोमवार की रात चोरी हुआ बच्चा अजमेर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर नागौर में मिला है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर ज़ियारत के लिए आए हैदराबाद के एक परिवार का बच्चा एक महिला चुरा ले गई थी।
नागौर:

अजमेर में दरगाह से सोमवार की रात चोरी हुआ बच्चा अजमेर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर नागौर में मिला है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर ज़ियारत के लिए आए हैदराबाद के एक परिवार का बच्चा एक महिला चुरा ले गई थी।

दरगाह में लगे सीटीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि अपनी मां के पास सो रहे 6 महीने के बच्चे को एक महिला चुपके से उठा ले गई। इसके बाद पुलिस ने सभी ज़िलों को एलर्ट कर दिया और आरोपी महिला और उसके पति को बुधवार को पकड़ लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के अनुसार बच्चा चुराने वाली महिला का नाम शबाना बानो है और उसका पति मोहम्मद अब्दुल कलाम है। दोनों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े जाने के बाद दम्पती का कहना है कि उनके पास कोई संतान नहीं है इसलिए उन्होंने इस बच्चे की चोरी की। मो. अब्दुल कलाम पेशे से मौलवी हैं और बंगाल के रहने वाले हैं।