पैंगोंग त्सो झील से चीनी सेना हटी, लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अफसरों की चौथे दौर की वार्ता अगले हफ्ते

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क टी एसपर के बीच फोन पर हुई बातचीत

पैंगोंग त्सो झील से चीनी सेना हटी, लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अफसरों की चौथे दौर की वार्ता अगले हफ्ते

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पैंगोंग त्सो झील से चीन ने अपनी सेना को हटा लिया है. जून की सलैटेलाइट तस्वीरों और ताजा तस्वीरों में फर्क नजर आ रहा है. कल भी सूत्रों के हवाले से पता चला था कि पैंगोंग त्सो में चीन अपनी सैनिकों की संख्या में कमी कर रहा है. लेकिन सेना की इस पर पैनी नजर है कि चीन कब तक और किस प्रकार पीछे हटता है. भारत इसको वेरीफाई भी करेगा. 

भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच अगले हफ्ते चौथे दौर की बातचीत होगी. कमांडरों की इस बैठक में तनाव और कम करने पर चर्चा होगी. इस बैठक में सीमा पर हजारों की संख्या में तैनात जवान, गन, टैंक, हथियार राकेट लांचर, मिसाइल, फाइटर जेट को हटाने की टाइम लाइन तय करने पर बातचीत होगी.

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज अमेरिकी रक्षा मंत्री से बातचीत हुई. राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क टी एसपर के बीच बातचीत हुई. यह बातचीत अमेरिकी रक्षा मंत्री के अनुरोध पर हुई. चीन की तरफ से तनाव के बाद भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्री लगातार आपस में संपर्क में हैं. इसी कड़ी में आज भी बातचीत हुई.

VIDEO : LAC पर कुछ इलाकों में पीछे हटीं सेनाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com