''मिस यू पापा'': पिता की मौत से दुखी चिराग पासवान ने ट्वीट की यह फोटो

रामविलास पासवान ने गुरुवार को अस्पताल में आख‍िरी सांसें लीं. वह 74 वर्ष के थे. दिल्ली के अस्पताल में कुछ द‍िन पहले ही रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी हुई थी.

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्त‍ि पार्टी के नेता रामविलास पासवान का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिता की मौत के बाद भारी मन से एक फोटो ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. 

चिराग पासवान ने ल‍िखा, 'पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.'

रामविलास पासवान ने गुरुवार को अस्पताल में आख‍िरी सांसें लीं. वह 74 वर्ष के थे. दिल्ली के अस्पताल में कुछ द‍िन पहले ही रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी हुई थी.

रामविलास पासवान: पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में रखा था कदम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रविवार को उनकी सर्जर के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट में ल‍िखा था, 'पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'