ओडिशा में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस, CM पटनायक ने दी बधाई

ओडिशा में सोमवार को गिरजाघर में सामूहिक विशेष प्रार्थनाओं व कैरल गायन के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है.

ओडिशा में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस, CM पटनायक ने दी बधाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ओडिशा में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस
  • CM नवीन पटनायक ने भी दी बधाई
  • यहां गिरजाघरों को चमकते तारों व रोशनी से खूबसूरत तरीके से सजाया गया है
भुवनेश्वर:

ओडिशा में सोमवार को गिरजाघर में सामूहिक विशेष प्रार्थनाओं व कैरल गायन के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. राज्य के भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, बरहामपुर, राउरकेला, कंधमाल व दूसरे प्रमुख शहरों में समारोह आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों पर इस मौके पर बधाई देते हुए कहा, "क्रिसमस की खुशी के मौके पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं. क्रिसमस आपके जीवन में शांति व समृद्धि लाए, मेरी क्रिसमस."

यह भी पढ़ें: नवीन पटनायक पर दिए गए बयान के लिए बीजद ने अमित शाह पर निशाना साधा

राज्य भर के गिरजाघरों में ईसाई लोगों के साथ राज्य के दूसरे धर्म के मानने वालों ने भी मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा व गायन में भाग लिया. ईसा मसीह के जन्म की याद में मनाए जाने वाले उत्सव क्रिसमस पर गिरजाघरों को प्रकाश, मोमबत्तियों, क्रिसमस ट्री व घंटियों से सजाया गया है.

VIDEO: क्रिसमस इवेंट में तोड़-फोड़
राज्य भर में गिरजाघरों को चमकते तारों व रोशनी से खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. पश्चिमी ओडिशा में गिरजाघर, घर व सड़कों को सजावटी वस्तुओं से सजाया गया है. इस इलाके में बड़ी संख्या में ईसाई आबादी निवास करती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com