Citizenship Amendment Act Protest Updates: प्रधानमंत्री को NRC, CAA जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलानी चाहिए : आनंद शर्मा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शनिवार को और हिंसा हुई, इसके अलावा कानपुर और रामपुर में भीड़ ने आगजनी की और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई.

Citizenship Amendment Act Protest Updates: प्रधानमंत्री को NRC, CAA जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलानी चाहिए : आनंद शर्मा

CAA Protest Updates: देश में कई जिलों में आज भी प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शनिवार को हिंसा बढ़ गई. इसके अलावा कानपुर और रामपुर में भीड़ ने आगजनी की और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, नतीजन एक व्यक्ति की मौत हो गई. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा बुलाए बंद के दौरान बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई और रेल एवं सड़क यातायात बाधित हुआ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं. यूपी पुलिस ने कहा कि हिंसा की वारदात में 260 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 को गोलियां लगी हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कानपुर में यतीमखाना पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान जबरदस्त पथराव भी हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. रामपुर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. पुरानी दिल्ली और सीमापुरी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Dec 22, 2019 18:39 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के उलट बोल रहे हैं : ममता बनर्जी
Dec 22, 2019 17:10 (IST)
बिजनौर : 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुलेमान के परिवार से मिलीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा.

Dec 22, 2019 16:43 (IST)
प्रधानमंत्री को एनआरसी, सीएए जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलानी चाहिए : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

Dec 22, 2019 16:29 (IST)
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन : लखनऊ में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट पर ही दिया धराना, प्रशासन ने बाहर निकलने से रोका, मुतकों के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
Dec 22, 2019 13:00 (IST)
UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर कहा, 'जहां तक ​​दंगों का सवाल है, दंगा भड़काने वाले लोग सरकार में ही बैठे हैं. सिर्फ सरकार में बैठे लोगों को ही दंगों से फायदा होगा. बीजेपी जान-बूझकर नफरत फैला रही है, लोगों को डरा रही है. वो लोग वास्तविक मुद्दों के मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं.'
Dec 22, 2019 12:41 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CAA को लेकर कहा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, 'नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय मुसलमान के खिलाफ नहीं है. ये कानून सिर्फ तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर सताए गए 6 समुदायों को नागरिकता देगा. मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे गलत जानकारी से जुड़े अभियान को समझें. वो सिर्फ आपको वोट मशीन समझते हैं.'
Dec 22, 2019 11:55 (IST)
हिंसा मामले में 879 लोग गिरफ्तार
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हिंसा मामले में अभी तक 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में लगभग पांच हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अब तक 135 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 288 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. 15 लोग हताहत हुए हैं.
Dec 22, 2019 11:16 (IST)
उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं ममता बनर्जी की पार्टी TMC के नेता
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता लखनऊ आना चाहते हैं. हम उन्हें यहां आने की इजाजत नहीं देंगे क्योंकि यहां धारा 144 लागू है. इससे माहौल और खराब हो सकता है.'
Dec 22, 2019 11:13 (IST)
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने हिंसक प्रदर्शनों में हो रहे नुकसान के बारे में कहा
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हिंसक प्रदर्शनों में हो रहे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को लेकर कहा कि कोर्ट के नियमों के अनुसार, जिन इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और जो संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वही इसकी भरपाई करेंगे. एडीएम उन इलाकों को चिन्हित कर रहे हैं. 7 दिन का नोटिस देने के बाद मुआवजे के लिए उनकी संपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा.
Dec 22, 2019 10:45 (IST)
प्रयागराज जिले में सोमवार रात तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं
Dec 22, 2019 10:40 (IST)
नागपुर में लोक अधिकार मंच, बीजेपी, आरएसएस और कई संगठनों ने एक साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली
Dec 22, 2019 09:08 (IST)
फिरोजाबाद में प्रदर्शन को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, घटना शनिवार की है
Dec 22, 2019 02:01 (IST)
दिल्ली वक्फ बोर्ड CAA के खिलाफ आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये देगा

Dec 22, 2019 01:59 (IST)
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 350 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Dec 22, 2019 01:57 (IST)
जयपुर में आज होगा नागरिकता कानून का विरोध, दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो