यह ख़बर 10 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

प्रेसिडेंसी कॉलेज में तृणमूल-एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प

खास बातें

  • तृणमूल के कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तृणमूल समर्थकों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की है।
कोलकाता:

कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में तृणमूल और एसएफआई कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है। तृणमूल के कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं तृणमूल की छात्र विंग ने प्रेसिडेंसी कॉलेज में तोड़फोड़ भी की है। इस घटना के बाद दोनों गुटों के समर्थक सड़क के अलग-अलग हिस्सों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कल दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ बदसलूकी की घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस आज पश्चिम बंगाल में 'धिक्कार दिवस' मना रही है। कल इस घटना के बाद सीपीएम के दफ्तरों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले किए जाने की कई खबरें सामने आईं। हालांकि खुद ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।