जम्मू में बादल फटा, हाईस्कूल व स्वास्थ्य केंद्र सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त

जम्मू में बादल फटा, हाईस्कूल व स्वास्थ्य केंद्र सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त

फाइल फोटो

जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के रामबान जिले में सोमवार तड़के बादल फटने से कई इमारतें तबाह हो गईं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, 'सोमवार तड़के लगभग 3.00 बजे बादल फटने की घटना में कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें हाला ध्रंडरथ इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की इमारत, एक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ दुकानें शामिल हैं।'

बादल फटने से एक बड़े भूभाग में फसलों को नुकसान पहुंचा है। आपदा में हुए कुल नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले लगभग 15 दिनों से जम्मू एवं कश्मीर में बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बालटाल, सोनमर्ग, कुलान, गगनगीर और राजिन इलाकों में अब तक बादल फटने की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल में शनिवार को बादल फटने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पिछले दिनों कुलगाम, शोपियां, कुपवाड़ा और श्रीनगर जिलों में भी बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने राज्य में बादल फटने की घटनाओं की वजह तापमान में अचानक हुई वृद्धि को बताया है।