दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बोले सीएम केजरीवाल- हमने वह सब किया जो कर सकते हैं और...

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में प्रदूषण की स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बोले सीएम केजरीवाल- हमने वह सब किया जो कर सकते हैं और...

अरविंद केजरीवाल

खास बातें

  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बोले सीएम केजरीवाल
  • कहा- हमने वह सब किया जो कर सकते हैं
  • कहा- दिल्ली की जनता को गाली देने से प्रदूषण कम नहीं होगा
नई दिल्ली:

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य में प्रदूषण की स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में इस समय धुआं ही धुआं है. 30 सितंबर की फोटो देखो और कल रात की देखो. जो कह रहे हैं कि पराली का धुआं नहीं है, मैं उनसे पूछता हूं कि 30 सितंबर और 31 अक्टूबर में क्या बदल गया, सिवाय पराली के? हमनें सब कुछ किया जो हमारे बस में है और आगे भी कर रहे हैं. दिल्ली की जनता को विपक्षी पार्टी गालियां दे रही है, आलोचना कर रही है. एक नेता आज उपवास कर रहे हैं. इतने सीरियस मुद्दे की गंभीरता का मजाक उड़ा रहे हैं. दिल्ली की जनता को गाली देने से प्रदूषण कम नहीं होगा.' 

5 नवबंर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण की वजह से लिया फैसला

केजरीवाल ने कहा, 'सोमवार से ऑड ईवन होने जा रहा है. दिवाली पर पटाखे बहुत कम छुटाए गए. स्कूल के बच्चों ने आज बताया कि केवल 15-20% लोगों ने ही पटाखे जलाए, 80% ने नहीं जलाए. विपक्षी पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर लोगों को पटाखे जलाने के लिए उकसा रहे थे. अब हम खट्टर सरकार, कैप्टन सरकार और केंद्र सरकार से टाइमलाइन चाहते हैं कि वो हरियाणा और पंजाब में कब तक पराली जलाना बंद कराएंगे.'

केजरीवाल ने कहा, 'आज ऑड ईवन का नोटिफिकेशन हो गया है. कैब वालों को निर्देश दिया है कि सर्ज प्राइस ना लें. ऑटो वालों से अपील की है कि मीटर से चलें. दफ्तरों की टाइमिंग बदल दी है. कुछ दफ्तर 9.30 और कुछ 10.30 बजे से खुलेंगे.'

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों से क्यों कहा- 'खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल को चिट्ठी लिखो'

केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम राजनीति नहीं कर रहे हैं. उनको देख रहा हूं कि क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. हम तो कह ही रहे हैं कि सारा अच्छा काम उन्होंने ही किया है तो प्रदूषण कम करने का काम भी कर दो.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन के लिए अपने दफ्तरों की टाइमिंग्स बदली है. 21 विभाग सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. 21 विभाग सुबह 10.30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे. 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन चलेगा.