CM केजरीवाल बोले- दिल्ली पूरे देश का इलाज कैसे करेगी? मनोज तिवारी ने कहा- इनका कलेजा क्यों फट रहा है?

सीएम अरविंद केजरीवाल के मरीजों पर दिए बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने निशाना साधा है.

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली पूरे देश का इलाज कैसे करेगी? मनोज तिवारी ने कहा- इनका कलेजा क्यों फट रहा है?

अरविंद केजरीवाल

खास बातें

  • केजरीवाल ने कहा- दिल्ली की अपनी एक क्षमता है
  • दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी- केजरीवाल
  • मनोज तिवारी ने कहा- इनका कलेजा क्यों फट रहा है?
नई दिल्ली:

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिहार के मरीजों पर दिए बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने निशाना साधा है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने कहा, 'एक आदमी बिहार (Bihar) से दिल्ली का 500 रुपए का टिकट खरीदता है और 5 लाख रुपए का फ्री इलाज करवाकर वापस लौटता है. इससे हमें खुशी मिलती है क्योंकि वह हमारे देश के लोग हैं लेकिन दिल्ली की अपनी एक क्षमता है. दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? इसलिए व्यवस्था को सुधरना चाहिए.' सीएम केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'बयान से दुखी हूं और यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला बयान है.' 

मनोज तिवारी ने कहा, 'पहले एनआरसी और अब बाढ़ के समय ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. केजरीवाल मौत बांटना चाहते हैं. उन्हें ईश्वर भी सजा देगा और दिल्ली की जनता भी. 5 लाख रुपए के इलाज के लिए इनका कलेजा क्यों फट रहा है. हमने 5 लाख के इलाज का इंतज़ाम किया है.'

अरविंद केजरीवाल का 'दीवाली गिफ्ट': दिल्ली में होगी एक्स होमगार्ड की 5700 भर्तियां

तिवारी ने कहा, 'मोदी सरकार किसी दूसरे प्रांत के लोगों को इलाज दे रही है तो इनको दुख हो रहा है. वो तो बाहर वालों को दे नहीं रहे. वो हम और हमारी सरकार कर रही है. ये दूसरे राज्यों को लेकर केजरीवाल की घृणा को प्रदर्शित करता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: सीएम केजरीवाल ने किया 'मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना' का ऐलान