दिल्ली चुनाव जीतने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव जीतने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अरविंद केजरीवाल करेंगे अमित शाह से मुलाकात
  • विधानसभा चुनाव जीतने के बाद होगी पहली मुलाकात
  • चुनाव प्रचार के दौरान जमकर हुई थी बयानबाजी
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल आज दोपहर 2:30 बजे अमित शाह से नार्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे. इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम पद की शपथ लेने के तीन बाद यह मुलाकात हो रही है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली थी. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. गौैरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी.

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र में कराएंगे सुंदरकांड का पाठ

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से कई विवादस्पद बयान आए थे जिसके बाद चुनाव आयोग को कार्रवाई भी करनी पड़ी थी. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला था. केजरीवाल ने कहा था "मैंने अमित शाह जी से हर मुद्दे पर बहस करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. वह भी जनता के बीच में आने को तैयार नहीं है जनता के सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं है. यह एक बहुत ही दुखद बात है. गीता में भी लिखा है कि मैदान छोड़कर नहीं भागना चाहिए. एक सच्चा हिंदू. बहादुर होता है मैदान छोड़कर भागता नहीं. अमित शाह जी को यह शोभा नहीं देता कि वह इस तरह से मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. जनता के सवालों के जवाब नहीं देना चाहते"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को कहा थैंक्यू