अगर CM योगी कर्नाटक में प्रचार करने आते हैं तो यह BJP के लिए माइनस प्वाइंट होगा: सीएम सिद्धारमैया

सीएम सिद्धारमैया ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनात पर हमला बोला और उन्हें बीजेपी के लिए माइनस प्वॉइंट करार दिया.

अगर CM योगी कर्नाटक में प्रचार करने आते हैं तो यह BJP के लिए माइनस प्वाइंट होगा: सीएम सिद्धारमैया

सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनात पर हमला बोला और उन्हें बीजेपी के लिए माइनस प्वॉइंट करार दिया.

कर्नाटक के BJP उम्‍मीदवारों से पीएम मोदी ने कहा, भारतीय राजनीति का कल्चर कांग्रेस के कुकर्मों और पाप से जुड़ा

कर्नाटक में बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ के कैंपनिंग वाले सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि ' अगर योगी आदित्यनाथ यहां आते हैं, यह बीजेपी के लिए माइनस प्वाइंट होगा. उत्तर प्रदेश में उन्होंने क्या किया है?  बीते एक साल में  वह बुरी तरह से विफल रहे हैं. उनके अपने क्षेत्र में बीजेपी की हार हुई है. उन्हें यहां क्यों आना चाहिए और कुछ करना चाहिए? 

इमेज बनाम इमेज : कांग्रेस देखो तो बीजेपी, बीजेपी देखो तो कांग्रेस

गौरतलब है कि इससे पहले नमो एप्प के जरिए पीएम मोदी ने कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया और कांग्रेस पर भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है और बीजेपी के नेताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए. 

बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे सामने आएंगे.

VIDEO: कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों को पीएम का मंत्र- सिर्फ विकास ही हमारा एजेंडा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com