सीएम उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांककर तो देख लो...

बीजेपी ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की गठबंधन सरकार को निशाना बनाया, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भड़क गए

सीएम उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांककर तो देख लो...

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी के सवाल उठाने पर पलटवार किया (फाइल फोटो).

खास बातें

  • ठाकरे ने कहा- पहले यह देखिए कि आपकी निगरानी में क्या हो रहा है
  • जेएनयू में हमला करने वालों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया
  • कहा- आतंकवादी जेएनयू में घुस आए और उन्होंने छात्रों को पीटा
मुंबई:

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की गठबंधन सरकार को निशाना बनाने वाली बीजेपी (BJP) पर अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने हमला किया है. उन्होंने बीजेपी को साफ-साफ कह दिया कि वह आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देख ले.  महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार की आलोचना किए जाने के कुछ घंटों बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया.

उद्धव ने कहा कि उनकी सरकार पर निशाना साधने वालों को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी निगरानी में क्या हो रहा है. उन्होंने सवाल किया कि पिछले महीने जेएनयू (JNU) में छात्रों पर हमला करने वाले ‘‘आतंकवादियों'' (हमलावरों) को भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया.

महाराष्ट्र भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की आलोचना की थी. ठाकरे ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाओं के खिलाफ हर अपराध निंदनीय है और ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.''

CM उद्धव ठाकरे ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- दिल की बात 'मन की बात' की तरह नहीं

ठाकरे ने कहा, ‘‘हमें निशाना बनाते समय भाजपा को यह भी देखना चाहिए कि उसके द्वारा शासित राज्यों में क्या हो रहा है. खासकर, केंद्र सरकार के शासन वाली दिल्ली में क्या हो रहा है, जहां आतंकवादी जेएनयू में घुस आए और उन्होंने छात्रों को पीटा.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन हमलावरों को आतंकवादी कहूंगा. इतने दिनों बाद भी एक भी हमलावर पकड़ा नहीं गया.''

शरद पवार का दावा, महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी

VIDEO : महाराष्ट्र में 'महा मतभेद आघाड़ी'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com