CAA और NRC के खिलाफ विरोध और हिंसा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने की हैं ये 5 अहम अपील

CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रदर्शनों की रोकथाम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अपील जारी की गई है.

CAA और NRC के खिलाफ विरोध और हिंसा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने की हैं ये 5 अहम अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की है

नई दिल्ली: CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रदर्शनों की रोकथाम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अपील जारी की गई है. सीएम योगी ने धर्माचार्यों एवं प्रबुद्ध वर्ग से आगे आकर, सभी के दायित्वों के भली प्रकार निर्वहन में, साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि धर्माचार्य एवं प्रबुद्ध वर्ग, शान्ति कायम रखने में जुटे प्रशासन का सहयोग करते हुए हर नागरिक को वस्तुस्थिति की जानकारी दें कि नागरिकता कानून भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर नागरिक की सरकार है. सरकार और कानून-व्यवस्था पर भरोसा रखें. किसी के बहकावे में न आएं. कानून को अपने हाथ में न लें. यदि नागरिकता कानून को लेकर मन में कोई आशंका भी है, तो कानून को हाथ में लेने के स्थान पर प्रधानमंत्री के उस कथन पर भरोसा रखें, जो उन्होंने नागरिकता बिल के सन्दर्भ में कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति के आधार पर कार्य कर रही है. सभी योजनाओं में जाति, मत, मजहब से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के, सबके कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है. इस सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ है. लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए.

CM योगी ने की अपील

  1. धर्माचार्य और प्रबुद्ध वर्ग आगे आएं, दायित्व निभाएं. धर्माचार्यों, प्रबुद्ध वर्ग शांति कायम करने में साथ दें. 

  2. नागरिकता क़ानून भारत के हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी है. 

  3. केंद्र और प्रदेश की सरकार हर नागरिक की सरकार है. 

  4. कोई शख़्स किसी के बहकावे में न आएं. कोई शख़्स क़ानून को अपने हाथ में न ले

  5. सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है. सरकार अपनी इसी नीति पर काम कर रही है.