यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोयला घोटाला : सीबीआई ने दो और एफआईआर दर्ज की, 16 जगहों पर मारे छापे

खास बातें

  • सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले में सोमवार को दो कंपनियों के खिलाफ दो नए मामले दर्ज किए और 16 स्थानों पर छापे मारे है।
नई दिल्ली:

सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले में सोमवार को दो कंपनियों के खिलाफ दो नए मामले दर्ज किए और 16 स्थानों पर छापे मारे है।

बताया जा रहा है कि यह छापे हैदराबाद, सिकंदराबाद, विशाखापटनम, सतना, जयपुर, राउरकेला, और नई दिल्ली में मारे गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई ने दो नई एफआईआर दर्ज की हैं। यह एफआईआर ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कमाल स्टील के खिलाफ दर्ज की गई हैं। इन दोनों ही कंपनियों ने गलत आंकड़े देकर टेंडर हासिल किया था।