जीएसटी से आम लोगों को होगा बड़ा फायदा, बिजली की कीमतें भी घटेंगी...

कोयले पर कर की दर 5 फीसदी रखे जाने की कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने प्रशंसा की.

जीएसटी से आम लोगों को होगा बड़ा फायदा, बिजली की कीमतें भी घटेंगी...

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा कोयले पर कर की दर 5 फीसदी रखे जाने की प्रशंसा करते हुए कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से बिजली वितरण कंपनियों (डिसकॉम्स) को किफायती दर पर बिजली मुहैया करा सकेंगी. कोयले पर वर्तमान में 11.69 फीसदी की दर से कर लगता है.

गोयल ने यहां कहा, "जीएसटी शासन को देशभर में लागत में कमी लाने, भ्रष्टाचार को कम करने तथा एक देश एक कर की दर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. मुझे खुशी है कि जीएसटी परिषद ने कोयले को 5 फीसदी के स्लैब में रखा है. इससे बिजली के दाम घटेंगे".

गोयल नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खनन विभाग के मंत्री भी हैं. उन्होंने सोलर मॉडयूल पर 18 फीसदी कर की दर के बारे में कहा कि इससे सौर ऊर्जा के टैरिफ पर असर नहीं होगा.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com