कांग्रेस ने कहा- स्वामी बनना चाहते हैं वित्त मंत्री, इसलिए जेटली से खुला युद्ध

कांग्रेस ने कहा- स्वामी बनना चाहते हैं वित्त मंत्री, इसलिए जेटली से खुला युद्ध

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अरुण जेटली के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी के आक्षेप को आज ‘‘खुला युद्ध’’ करार दिया और कहा कि स्वामी वित्त मंत्री बनना चाहते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एआईसीसी ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक कामेडी थिएटर है। इसका गंभीर असर है, जबकि ‘‘ब्रेक्जिट’’ संकट सामने है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे समय विदेश मंत्रालय के और वित्त मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह कामेडी थियेटर जारी है तथा प्रधानमंत्री, डा स्वामी को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं या वह किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं। डा स्वामी जो वित्त मंत्री बनना चाहते हैं और मौजूदा वित्त मंत्री के बीच यह खुला युद्ध है।’’ ‘‘ब्रेक्जिट’’ के बारे में चव्हाण ने कहा कि इसका भारत पर ‘‘असर’’ होगा क्योंकि भारत ब्रिटेन में सबसे बड़ा निवेशक है और ‘‘मैं समझता हूं कि अगर भारतीय कंपनियों को अच्छा करना है तो हमारे हितों की रक्षा करनी होगी।''

उन्होंने उम्मीद जताई कि यूरोपीय यूनियन मतदान के नतीजे को लेकर सरकार कोई कार्ययोजना लाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com